Zomato Q3 Results 2025: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 59 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. हालांकि, सालाना आधार पर इसमें 57 फीसदी की कमी आई है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 138 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ था.
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 64 फीसदी बढ़कर 5 हजार 405 करोड़ रुपए हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में जोमैटो ने 3 हजार 288 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया. सामान और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली रकम को रेवेन्यू कहते हैं.
दूसरी तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 66 फीसदी की कमी (Zomato Q3 Results 2025)
दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 66.47 फीसदी की कमी आई है. जुलाई-सितंबर 2024 में कंपनी को 176 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इस दौरान रेवेन्यू की बात करें तो 12.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. पिछली तिमाही में कंपनी ने 4 हजार 799 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था.
एक महीने में 18 प्रतिशत से ज्यादा गिरा जोमैटो का शेयर
तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार यानी 20 जनवरी को कंपनी का शेयर 7.27 प्रतिशत गिरकर 230.70 पर क्लोज हुआ. पिछले 5 दिनों में जोमैटो का शेयर 1.64 प्रतिशत, एक महीने में 18.22 प्रतिशत और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 16.56 प्रतिशत गिरा है.
जबकि, पिछले 6 महीनों में इसने 4.08 प्रतिशत और एक साल में 77.33 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ रुपए है, पिछले 3 महीनों में इसमें करीब 20 हजार करोड़ रुपए की गिरावट आई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें