Zomato Shares Fall : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयर आज चर्चा में हैं, क्योंकि कंपनी को कर्नाटक के कर विभाग से 9.5 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस वित्त वर्ष 2020 के लिए मिला है. इसमें ब्याज और जुर्माना शामिल है.

आज जोमैटो के शेयर करीब 1.5% की गिरावट के साथ 197 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. एक महीने में शेयर में 12% से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, 6 महीने में शेयर ने 58.55% का रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर में 161% की तेजी देखने को मिली है.

जोमैटो ने नोटिस के जवाब में दस्तावेज जमा किए

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि कारण बताओ नोटिस के जवाब में जोमैटो ने दस्तावेजों और न्यायिक उदाहरणों के साथ मामले पर स्पष्टीकरण दिया है. आदेश पारित करते समय अधिकारियों ने इसे नहीं देखा.

जोमैटो की फाइलिंग के अनुसार, कर्नाटक कर विभाग से प्राप्त 9.5 करोड़ रुपये के नोटिस में कंपनी पर 5.01 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), 3.93 करोड़ रुपये का ब्याज और 50,19,546 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

मार्च में दिया गया था 23.26 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस

इससे पहले मार्च में कंपनी को कर्नाटक कर विभाग से 23.26 करोड़ रुपये की टैक्स मांग और जुर्माने का नोटिस मिला था. तब कंपनी ने कहा था कि मेरिट के आधार पर उसका मामला मजबूत है और वह उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील करेगी.

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹351 करोड़ का मुनाफा कमाया

वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो ने 351 करोड़ रुपये का समेकित मुनाफा कमाया जबकि पूरे साल का रेवेन्यू यानी आय 12,114 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि रेवेन्यू 7,079 करोड़ रुपये रहा.

वहीं, 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 175 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. एक साल पहले यानी Q4FY23 में इसी तिमाही में Zomato को 188 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यह लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी की कमाई हरे निशान में रही है.

चौथी तिमाही में आय 73% बढ़कर 3,562 करोड़ रुपये हुई चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 73% बढ़कर 3,562 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू ऐसे समय में बढ़ा है जब यह सेक्टर कम मांग के दबाव का सामना कर रहा है. पिछले साल इसी तिमाही में Zomato ने 2,056 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.