Zomato Shares Rise : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपनी इंटरसिटी सर्विस लीजेंड्स को बंद कर दिया है. इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर में करीब 4% की तेजी है. यह 10 रुपये की तेजी के साथ 268 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कंपनी के मालिक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने 22 अगस्त को एक्स अकाउंट पर लिखा- दो साल की कोशिशों के बाद हमने इस सर्विस को तुरंत बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि यह प्रोडक्ट मार्केट में फिट नहीं बैठ पाया.’
2022 में शुरू होगी लीजेंड्स सर्विस
इंटरसिटी लीजेंड्स को ऐसे समय में बंद किया गया है, जब जोमैटो अपना रेवेन्यू बढ़ाने और मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कई दूसरे सेक्टर में निवेश कर रहा है.
इंटरसिटी लीजेंड्स की शुरुआत 2022 में हुई थी. तब इसमें मिनिमम ऑर्डर लिमिट नहीं थी, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए कंपनी ने मिनिमम ऑर्डर लिमिट बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी थी. इसके बावजूद कंपनी को इस प्रोजेक्ट से कोई फायदा नहीं हो रहा था.
यह पहला प्रोजेक्ट नहीं है, जिसे शुरू करने के बाद जोमैटो ने बंद किया हो. इससे पहले भी कंपनी ने अपनी लॉजिस्टिक्स सर्विस ‘एक्सट्रीम’ को बंद कर दिया था. इस सर्विस से व्यापारी छोटे पार्सल भेज और प्राप्त कर सकते थे.
अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 126.5 गुना बढ़ा
अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा साल-दर-साल 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 2 करोड़ रुपये था.
पहली तिमाही में जोमैटो की आय (राजस्व) 74% बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी तिमाही में राजस्व 2,416 करोड़ रुपये था. जोमैटो ने 1 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक