Zomato Ties Up With IRCTC: अगर आप भी आये दिन इंडियन रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है. बता दें अब ट्रेन में सफर करते समय आपको एक जैसा ही बोरिंग खाना खाने की जरूरत नहीं होगी. अब आप सफर के दौरान भी ट्रेन पर अपने मनपसंद खाना ऑर्डर कर खा सकेंगे. यात्रियों के लिए इस सुविधा को अवेलेबल करवाने के लिए IRCTC ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म Zomato के साथ करार किया है.
आपकी जानकारी के लिए बीते कुछ समय से अपने सभी यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए IRCTC इस तरह की लगातार कोशिशे कर रहा था. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए IRCTC ने ने Zomato के साथ पार्टनरशिप की है. माना जा रहा है कि इस पार्टनरशिप यात्रिओं के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. इस पार्टनरशिप के बाद इंडियन रेलवे से ट्रेवल करने वाले लोगों को अब अपने ई-कैटरिंग सेगमेंट से खाने के बहुत से ऑप्शंस अवेलेबल होंगे. चलिए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से.
पांच शहरो में होगी सुविधा (Zomato Ties Up With IRCTC)
बता दें कि IRCTC ने पांच प्रमुख रेलवे स्टेशन पर प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) शुरू कर रहा है, जिसमें नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी शामिल है.
इस फीचर के साथ आपको IRCTC सुविधा देते है कि आप ई-कैटरिंग पोर्टल से अपने लिए खाना प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसे आसानी से पा सकते हैं. IRCTC पहले से ही कई फूड ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर चुकी है, जिनमें Dominos, Zoop, Comesum, Behrouz सहित कुछ अन्य ब्रांड्स शामिल हैं.
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद Zomato का शेयर प्राइस 52 हफ्तों के सबसे हाई पर पहुंच गया था, जो 115 रुपये था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक