ओलंपिक में हंगरी के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके पूर्व जिम्नास्ट जोल्ट बोर्काई (Zsolt Borkai) सेक्स स्कैंडल में फंस गए हैं. उनका एक वीडियो (Video) इंटरनेट (Internet) पर लीक हुआ है. इसमें वे दो लड़कियों के साथ ड्रग्स (Drugs) लेते दिख रहे हैं. यह वीडियो कई Porn वेबसाइट्स पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वे लड़कियों के साथ सेक्स भी करते दिख रहे हैं. बोर्काई ने 1988 सियोल ओलंपिक में पॉमेल हॉर्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.
जोल्ट बोर्काई 2006 से ग्योर शहर के मेयर भी हैं. वे इस बार भी मेयर चुने गए हैं. वे प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन के काफी करीबी भी माने जाते हैं. वीडियो लीक होने के बावजूद बोर्काई ने शुरुआत में खुद के इस मामले में शामिल होने से इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.
बिग बॉस फेम ने दिखाया अपना ये कातिलाना फिगर, फैंस हो गए घायल…
बोर्काई का कहना है यह सब चुनाव में उनकी छवि खराब करने के लिए किया गया था. हंगरी में इसी रविवार मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं. बोर्काई ने अपनी इस हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी. बोर्काई ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, ‘मेरे सेक्स स्कैंडल के Video से छेड़छाड़ हुई है. हालांकि, मैं लड़कियों के साथ सेक्स करने की बात से इनकार नहीं करूंगा.’
बोर्काई का यह वीडियो पहले एक ब्लॉग में लीक किया गया. इस ब्लॉग में उन पर भ्रष्टाचार, ड्रग्स लेने और सेक्स वर्कर्स की सेवाएं लेने के आरोप भी लगाए गए हैं. ब्लॉग में बताया गया है कि बोर्काई का यह वीडियो क्रोएशिया के डबरोविंक में एड्रियाटिक सागर तट पर एक नाव पर ट्रिप के दौरान का है. बोर्काई एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं. वीडियो लीक होने की खबर आने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें वे पत्नी और दोनों बच्चों के साथ हैं. तस्वीर का उन्होंने कैप्शन दिया, ‘हम साथ-साथ हैं, फिर चाहे वह अच्छा समय हो या बुरा.’