कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘Zwigato’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सभी को अपनी बातों से हंसाने वाले कपिल शर्मा अब बड़े पर्दे में एक बार फिर अभी को अपनी एक्टिंग से कायल बनाने वाले हैं. कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में नजर आ रहे हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्ममेकर नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Zwigato’ टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल और 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है.

‘Zwigato’ को नंदिता दास ने निर्देशित किया है. फिल्म एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के बारे में है. कपिल इसमें जीवन की जंग से लड़ते दिखते हैं. महामारी में उनकी नौकरी छूट जाती है, जिसके बाद का एक डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं. इस काम में उन्हें रेटिंग के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है यह भी दिखाया गया है. और रेटिंग और इन्सेन्टिव्स की दुनिया से जूझता है. फिल्म 17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी फिल्म में कपिल की पत्नी प्रतिमा का किरदार निभाती नजर आएंगी.
फिल्म का पोस्टर कपिल ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मिलिए मानस से… आगे का रास्ता कितना भी ऊबड़-खाबड़ क्यों न हो, आपका ऑर्डर टाइम पे डिलीवर कर देंगे ये. 1 मार्च को ट्रेलर आउट! वहीं ट्विटर पर भी उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, मानस से मिलिए. 1 मार्च को ट्रेलर रिलीज होगा. इस न्यूज़ के आते ही फैंस फिल्म के ट्रेलर के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- DUSU चुनाव की गिनती जारी, ABVP और NSUI में कड़ी टक्कर
- Vande Bharat Express : पीएम मोदी देंगे 9 और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, यात्रियों को मिलेगी राहत, जानिए किन राज्यों को मिलेगा तोहफा ?
- कमलनाथ ने सरकार को घेरा: कहा- जब विपक्ष में थे तो किसानों के नुकसान के लिए 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की मांग करते थे, आज मुआवजा देने से कौन रोक रहा ?
- Small Schemes Interest Rates : ये स्कीम्स निवेशकों को कर सकती है मालामाल, ब्याज दरें बढ़ाने की प्लानिंग में है सरकार
- iPhone 15 Sales growth : भारतीय बाजार में आईफोन 15 का जलजला, बिक्री में 14 को पछाड़ा, इन बैंकों ने पेश किए जबरदस्त ऑफर्स