रायपुर. तारीख 21 जून 2018, आज का पंचांग- विक्रम संवत – 2075, शक संवत- 1940, मास – द्वितीय जेठ, पक्ष – शुक्ल,
तिथि – महेश नवमी.दिन – गुरुवार.सूर्योदय समय- 5:27,सूर्यास्त समय- 6:43, आज का राहुकाल- दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
आज का विशेष- भगवान शिव की पूजा करना अति लाभदायक होगा..
आज का राशिफल-
1.. मेष राशि –अपने व्यवहार से दिल जीतेंगे, खर्च की अधिकता होगी ,जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, पुराने मामले में राहत मिलेगी.
2.. वृष राशि –साझेदारी व्यवहार को टालने का प्रयास करें, निंदा हो सकती है, नई योजना बनाकर कार्य करें, वाहन संभलकर चलाएं.
3..मिथुन राशि- परिवारिक मामले सुलझ ने के आसार हैं, दूसरे के मामले में दखल ना दें, यात्रा का योग है, लाभ कम होगा.
4..कर्क राशि –कार्य की अधिकता होगी ,मनोरंजन के साधन मिलेंगे, नए लोगों से संपर्क होगा ,लाभ होगा, जीवनसाथी से लाभ व तनाव ,
5..सिंह राशि- परिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त ,तरक्की के साधन ,छोटी मोटी समस्याएं, कार्यस्थल पर वाद विवाद.
6.. कन्या राशि- कुछ नफा-नुकसान, सामाजिक जीवन में गतिविधि, धार्मिक यात्रा का लाभ, नए लोगों से संपर्क.
7..तुला राशि-, भाई बहनों से लाभ की स्थिति, पुराने मित्रों का सहयोग, रोजगार के अवसर, यात्रा का योग.
8..वृश्चिक राशि- क्रोध की अधिकता ,जीवनसाथी से लाभ, संतान से सुखद समाचार, यात्रा का योग ,नए वाहनों का योग .
9..धनु राशि –कला एवं संगीत के प्रति रुझान, रहन सहन से कष्ट, स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता, प्रेम प्रसंग के मामले में लाभ.
10..मकर राशि –मित्रों का सहयोग मिलेगा, मानसिक शांति की प्राप्ति ,लेखन आदि से लाभ, आय के स्रोत बढ़ते हैं .
11..कुंभ राशि- मान सम्मान में वृद्धि, राजनीतिक लाभ, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता, शिक्षा से लाभ, यात्रा का योग.
12.. मीन राशि – दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है, नौकरी में परिवर्तन का योग, लाभ की स्थिति, सरकारी लाभ, यात्रा.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475