रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सहित अन्य चुनावी राज्यों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. छत्तीसगढ़ में आचार-संहिता लगने का स्वागत करते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि आज से भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.

दमन अत्याचार और विकास के नाम पर ढकोसलों का दौर अब छत्तीसगढ़ से खत्म हुआ. दोनों नेताओं का दावा है कि प्रदेश में अब परिवर्तन होगा. किसान आदिवासी, अनुसूचित जाति, शिक्षक, छात्र, महिलायें, व्यापारी सब के जीवन में आमूलचूल बदलाव लाने का कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता संकल्प है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व उत्साह है. हर कांग्रेस कार्यकर्ता अब पूरी तरह से भाजपा की भ्रष्ट रमन सिंह सरकार को उखाड़ फेकने को संकल्पित है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से चुनावों के लिए तैयार है.