शशि देवांगन. राजनांदगांव. बगैर मान्यता स्कूल संचालित करने व बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले में इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के संचालक यशवंत सिन्हा को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. नीलगिरी पार्क में संचालित उक्त स्कूल में बगैर मान्यता मोटी फीस लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर डीईओ ने बसंतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

धोखाधड़ी का मामला संचालक यशवंत सिन्हा व स्कूल प्राचार्य हिमांशु सोनी के खिलाफ बसंतपुर थाने में दर्ज किया गया था. इसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे. शनिवार को देर रात बसंतपुर पुलिस ने संचालक यशवंत सिन्हा को रायपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं प्राचार्य हिमांशु अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

यशवंत फर्जी ढंग से स्कूल का संचालन कर रहा था, जिसके सभी दस्तावेज रायपुर के यश चेरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर बन रहे थे. इसी स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने रिजल्ट व टीसी स्कूल प्रबंधन से मांगी थी, तब प्रबंधन ने उक्त छात्रा के स्कूल में दाखिला ही नहीं होने की बात कह दी.

जबकि उक्त छात्रा की पूरी फीस सालभर पालक जमा करते रहे व छात्रा स्कूल में रोजाना क्लास अटैंड करते रही. इसी के बाद पूरे फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. पालक ने जब मामले की शिकायत डीईओ व एसपी से की, इसके बाद स्कूल के खिलाफ जांच शुरू हुई.