स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड के साउथंपटन में खेला गया, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, मुकाबले की शुरुआत तो टीम इंडिया ने शानदार की थी, लेकिन भारतीय टीम के बल्लेबाज उस शुरुआत को भुना नहीं सके, जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 60 रन से शिकस्त मिली।
60 रन से मिली शिकस्त
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जैसे ही शुरू हुआ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी सस्ते में समेट दी, भारतीय टीम के पास मौका था कि वो बड़ी बढ़त हासिल कर ले, लेकिन टीम इंडिया ने बढ़त तो हासिल की, लेकिन बड़ी बढ़त नहीं बना सकी, इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया 273 रन ही बना सकी, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 271 रन ठोक दिए, जिसके जवाब में भारतीय टीम की दूसरी पारी 184 रन पर ही सिमट गई, और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
इस वजह से मिली हार
भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस टेस्ट सीरीज में कमजोर कड़ी साबित हुई, अबतक हुए चार टेस्ट मैच में ये साफ-साफ दिख रहा है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी विराट कोहली पर टिकी रही, अगर टीम का एक बल्लेबाज रन बना रहा है, तो बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप हो जा रहे हैं, सीरीज के तीसरे टेस्ट में कोहली के अलावा भी कई और बल्लेबाजों ने रन बनाए तो टीम को जीत मिली, लेकिन जैसे ही सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुरू हुआ फिर वही कहानी रिपीट हो गई। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में पुजारा ने शतक लगाया, तो इसके अलावा टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए, नतीजा अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद भी ज्यादा बढ़त नहीं हासिल कर सके। इतना ही नहीं दूसरी पारी में कोहली ने 58 रन बनाए, रहाणे ने 51 रन बनाए लेकिन बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने तो अपना कमाल किया, लेकिन फिरकी गेंदबाजी भी फ्लॉप रही, एक ओर इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज मोइन अली ने सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए, तो वहीं टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज आर अश्विन पहली पारी में 2 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट ही ले सके। बल्लेबाजों की फ्लॉप बल्लेबाजी और फिरकी गेंदबाज का सही समय पर सही प्रदर्शन न कर पाने की वजह से टीम इंडिया को सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
टूट गया कप्तान का ख्वाब
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम के इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना टूट गया है। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत सीरीज में 1-3 से पिछड़ चुका है, इंग्लैंड पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। इस बार टीम इंडिया नंबर-1 टीम बनकर इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रही थी, सभी को उम्मीद थी कि इस बार इंग्लैंड में इतिहास बदलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, विराट कोहली का इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी साकार नहीं हो सका।