इस डिजिटल युग में पश्चिमी सभ्यता का असर अब धीरे-धीरे भारत में भी देखने को मिल रहा है. एक्सट्रा मेरेटियल अफेयर का चलन अब भारत में भी बढ़ने लगा है. एक्सट्रा मेरेटियल अफेयर को बढ़ावा देने वाली एक ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट भारत में भी लोकप्रिय हो चुकी है. फ्रांस की ग्लीडेन नाम की इस ऑनलाइन डेटिंग कम्यूनिटी तेजी से भारत में पैर पसार ली है. भारत में लांच होने के बाद महज दो साल में इसके 3 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं. यह वेबसाइट शादीशुदा लोगों के लिए विवाहेत्तर संबंधों पर आधारित दुनिया की पहली डेटिंग वेबसाइट है. फ्रांस में 2009 में शुरु हुई इस वेबसाइट के 10 साल के भीतर 49 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स बन गए हैं. भारत में इस वेबसाइट के यूजर्स मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में हैं.

ग्लीडेन डॉट कॉम नाम की इस वेबसाइट को महिलाओं का एक समूह चला रहा है और महिला यूजर्स के लिए पूरी तरह नि:शुल्क है. हालांकि पुरुषों को इस वेबसाइट पर आने के लिए 750 रुपये से 9500 रुपये तक देने होंगे. भारत में इस वेबसाइट के सब्सक्राइबर्स में डॉक्टर, अधिवक्ता, सहित कई बड़े पदों पर बैठे लोग हैं.

18 वर्ष से शादीशुदा 38 वर्षीय सेनोरीटा ने ग्लीडेन डॉट कॉम पर लिखा, “मैं कई आकर्षक पुरुषों से मिल चुकी हूं, जो मेरे लिए अच्छे रहे हैं. इनमें से एक के साथ लगभग एक साल रिलेशनशिप में रही. इस दौरान हमने अद्भुत क्षए एक-दूसरे के साथ बिताए. इंटीमेसी महत्वपूर्ण है लेकिन हमारे बीच यह महत्वपूर्ण नहीं थी. यह एक रियल लव स्टोरी थी, पूरी तरह से अप्रत्याशित. किसी और व्यक्ति द्वारा महसूस कराया गए प्यार ने मेरे सेल्फ कान्फिडेंस को बढ़ाने में मदद की. 

15 वर्षों से शादीशुदा एक 44 वर्षीय पुरुष का कहना है कि उसने दो साल पहले ग्लीडेन को सब्सक्राइब किया था. मैं अब लगभग 8 महीने से एक अद्भुत नए रिश्ते में हूं. यह इतना अच्छा है! जीवन आसान लगता है और मैं खुश हूं. मैं अधिक आराम से हूं और मैं अधिक बार मुस्कुराता हूं.