रायपुर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ओपीएस मोर्चा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. मोर्चा संचालक संजय शर्मा के नेतृत्व में सीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. मोर्चा ने एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली (जीपीएफ) के लिए कार्रवाई करने की मांग की है. मोर्चा संचालक के अनुसार जनघोषणा पत्र में कांग्रेस ने उनकी इस मांग को शामिल किया था. उन्होंने सीएम से घोषणा पत्र के इस वादे को पूरा करने की मांग की है.

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, हरेंद्र सिंह,बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, मनोज सनाढ्य, शैलेन्द्र पारीक, सुधीर प्रधान, आशीष राम, हेमेंद्र साहसी, गुरुदेव राठौर ,गोपी वर्मा, अंजुम शेख ,टिकेश्वरी साहू, आयुष पिल्ले, स्वदेश शुक्ला, राजेश गुप्ता,संतोष सिंह, विकास तिवारी,मनोज वर्मा, गिरजा शंकर शुक्ला, ओमप्रकाश सोनकला, ओमप्रकाश पांडेय, रमेश चंद्रवंसी, सुखनंदन साहू, पूर्णानंद मिश्र,योगेश सिंह ठाकुर ,डॉ भूषण लाल चंद्राकर,अमित सिंह,मनीष ठाकुर, प्रदीप कुमार कुलदीप, डॉ.कृष्णमूर्ति शर्मा, अमित सिंह, चन्द्रिका पाण्डे, सूर्यनारायण निर्मलकर कर्ण सिंह ,प्रभुलाल केमरो, जगदीस साहू, जागेशवर साहू,किशन देशमुख, नन्द कुमार साहू ,अरुण प्रधान, उस्ताद अली, जयप्रकास झा, सहित संघ के पदाधिकारी शामिल थे।