स्पोर्ट्स डेस्क- इस बार एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम के लिए सबकुछ अच्छा नहीं रहा, क्योंकि टूर्नामेंट कोई भी हो भारतीय कबड्डी टीम का जवाब नहीं रहता, लेकिन इस बार भारतीय कबड्डी टीम को ईरान की टीम ने कड़ी टक्कर दी है, टक्कर ही नहीं बल्कि हराया भी है, मेंस और विमेंस दोनों ही टीम को हराया है।
गोल्डन हैट्रिक से चूक गई टीम
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इससे पहले साल 2010 और 2014 में गोल्ड मेडल जीता था, और अगर भारतीय महिला कबड्डी टीम इस बार भी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लेती तो ये एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम की गोल्डन हैट्रिक होती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, भारतीय महिला टीम मौजूदा एशियन गेम्स के फाइनल तक तो पुहंच गई, लेकिन फाइनल मुकाबला ईरान से था, जहां भारतीय महिला कबड्डी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला कबड्डी टीम को गोल्ड मेडल से हाथ धोना पड़ा, भारतीय महिला कबड्डी टीम को ईरान की टीम ने फाइनल घमासान में 24-27 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय महिला कबड्डी टीम एशियन गेम्स में गोल्डन हैट्रिक लगाने से चूक गईं। और भारतीय महिला टीम के हिस्से सिल्वर मेडल आया।
इससे पहले भारतीय मेंस कबड्डी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा है, भारतीय मेंस कबड्डी टीम को भी ईरान की ही टीम ने शिकस्त दी, सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान की मेंस टीम ने भारतीय मेंस कबड्डी टीम को हराया। एशियन गेम्स में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय मेंस और विमेंस दोनों ही कबड्डी टीम को ईरान की मेंस और विमेंस टीम ने हराया है।