रायपुर।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ ट्विटर पर कुछ लोगों ने अभ्रद भाषा में टिप्पणियाँ की है. कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा, कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कड़े तेवर से बौखलाए भाजपा समर्थकों की ओर से गालियां दी जा रही है.  प्रदेश कांग्रेस मीडिया मीडिया सेल के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आरोप लागाया है कि केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय से फॉलो किए जा रहे ट्विटर एकाउंट से भूपेश बघेल को गालिया दी जा रही है.
शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि मुख्यमंत्री रमन सिंह के अहंकार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मीडिया और सोशल मीडिया में उजागर करने से रमन समर्थक बौखला गये है और गाली गलौज पर उतर आये है। सोशल मीडिया में रमन समर्थकों की भाषा पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इन ट्वीट की भाषा से स्पष्ट है कि रमन खेमे ने अपना संतुलन खो दिया है। रमन समर्थकों की यही इनकी शुचिता और नैतिकता है।
दूसरी ओर भूपेश बघेल गाली देने वालों को ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘‘आप मेरी आलोचना कीजिए, जमकर विरोध कीजिए। स्वस्थ आलोचना का स्वागत है। लेकिन भाषा का ख्याल अवश्य रखिए। इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र के लिये घातक है।’’https://t.co/rn2AOTczVAA इस ट्वीट पर फिर से गाली गलौज एवं गंदी भाषा का जवाब दिया गया है।