रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए रायपुर नगर निगम को एक गाड़ी सब्जी सौंपकर जरूरतमन्दों में बाँटने के निर्देश दिये।
मोहन मरकाम का कहना है कि कांग्रेस के द्वारा प्रदेश भर में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है । प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जिलों और ब्लाको में बचाव और राहत दल बनाया गया है जो संगठन स्तर पर मदद के साथ बचाव कार्य मे प्रशासन के सहयोग भी कर रहे है।
इसी सिलसिले में नगर निगम को उनकी ओर से ये सहयोग दिया गया है।