रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम डॉट कॉम में वन भूमि पट्टे के लिए आंदोलन करने आदिवासियों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आंदोलनरत् आदिवासियों को बड़ी राहत दी है. दरअसल धमतरी जिले के नगरी-सिहावा ब्लॉक के भूमिहीन 5 हजार आदिवासियों की मांग जल्द पूरी होने वाली है. मुख्यमंत्री ने आदिवासियों से फोन पर बात कर ये भरोसा दिलाया है. वहीं सीएम की ओर दिए गए आश्वासन के बाद आदिवासियों का प्रतिनिधि मंडल आज सीएम हाउस पहुँचा. सीएम हाउस में अधिकारियों में अधिकारियों ने मांग पत्र सौंपा और उसके बाद तीन दिनों तक चले धरना को समाप्त कर दिया.

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी के नेता रघु ठाकुर ने कहा, कि सीएम ने भरोसा दिलाया है कि 30 दिनों के भीतर भूमिहीन आदिवासियों को वन भूमि पट्टा देने का काम शुरू हो जाएगा. इस दिशा में अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद धमतरी कलेक्टर ने तत्काल फोन पर बात की. और कहा कि किसी भी भूमिहीन आदिवासियों को अभी परेशान नहीं किया जाएगा, न ही उन्हें उनके स्थानों को से हटाया जाएगा.

आपको 1952 से ही वन भूमि पट्टे की मांग को लेकर संघर्ष आदिवासियों की तीन पीढ़ी आंदोलन करते-करते थक गई है, लेकिन मांग अब तक पूरी नहीं हुई. लिहाजा एक बार फिर अनिश्तिचकालीन धरना देने राजधानी रायपुर बोरिया-बिस्तर लेकर पहुँचे थे.  तीन दिनों रायपुर में आदिवासियों ने धरना. और एक फिर वे सीएम के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त अपने घर को लौट गए.