रायपुर- छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के दो दिवसीय अधिवेशन का आज से आगाज हुआ है. जिसमें छत्तीसगढ में पर्यटन के विकास और इसकी संभावनाओं पर चर्चा की गई. अगले दो दिन तक इस सम्मेलन का आयोजन धमतरी के गंगरेल डैम के पास स्थित पर्यटन मंडल के रिसार्ट में किया जायेगा. इस सम्मेलन में इंडियन टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए. इन प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन और पर्यटन योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि बीते दिनों में पर्यटन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने अच्छा विकास किया है.
छत्तीसगढ पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ को यूरोप और अन्य देशों के मॉडल के आधार पर विकसित करने की कोशिश की जा रही है. इस सम्मेलन के जरिये छत्तीसगढ़ में पर्यटन में हुए विकास और बदलाव को सामने लाने की कोशिश की जा रही है इसके साथ ही आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाने के लिये चर्चा की जायेगी. छत्तीसगढ में घरेलू विमान सेवाएं जल्द शुरु की जाएंगी. वहीं अंबिकापुर तक जाने वाली ट्रेनों में स्पेशल कोच लगाने की प्लानिंग भी चल रही है
पर्यटन मंडल प्रबंध निदेशक एमडी नंदी ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ में पर्यटन को आगे बढाने और इसकी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिये लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और ये सम्मेलन भी इसी कड़ी में एक पहल है.