रायपुर- छत्तीसगढ़ का सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस अब जल्द ही उत्तरप्रदेश में लागू की जाएगी….दरअसल उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी के दो कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और अतुल गर्ग अधिकारियों की टीम के साथ पीडीएस माडल समझने छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हुए हैं….यूपी के दोनों मंत्रियों ने आज मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह और खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले से मुलाकात कर की, साथ ही राज्य के खाद्य अधिकारियों के साथ बैठकर पीडीएस माडल का प्रेजेंटेशन देखा….मंत्री अतुल गर्ग और लक्ष्मीनारायण चौधरी ने छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले के साथ बकायदा प्रेस कांफ्रेस की…..पुन्नूलाल मोहिले ने कहा- यूपी के मंत्री पीडीएस को समझने छत्तीसगढ़ आये हैं इसके लिए हम धन्यवाद देते हैं….मंत्रियों और अधिकारियों को पीडीएस मॉडल को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया….मोहिले ने कहा कि जरूरत पड़ने पर राज्य के अधिकारी यूपी जाकर पीडीएस लागू करने मदद करेंगे…. लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ यूपी को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते हैं….उनकी इच्छा है कि छत्तीसगढ़ का पीडीएस यूपी में लागू किया जाये…..योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार राज्य में 80 लाख टन गेहूं खरीदा जाये….चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पीडीएस सिस्टम बहुत मजबूत हैं….इसलिए यहाँ अध्ययन के लिए आएं हैं…..इस दौरे में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी मुलाकात हुई है….उन्होंने आश्वासन दिया है कि जरूरत पड़ने पर हम छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री समेत अधिकारियों की टीम यूपी भेजेंगे…..चौधरी ने कहा- योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम मैंने आज तक नहीं देखा….उनकी दृढ इच्छाशक्ति किसी मुख्यमंत्री में नहीं देखी…. जिस तरह छत्तीसगढ़ में पीडीएस के जरिये किसानों को लाभ पहुँचाया जाता है वैसा ही लाभ यूपी को दिया जायेगा…. लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि पीडीएस में ट्रांसपेरेंसी करने का ही योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है……तीन तलाक के मुद्दे पर लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि- देश में दो तरह का कानून महिलाओं के लिए नहीं हो सकते….. अतुल गर्ग ने कहा- यूपी में भ्रष्टाचार बहुत रहा है…अंत्योदय का कार्ड भी बड़े लोगों को दे दिया गया था….योगी जी की सरकार सिस्टम बना रही है….इधर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पीडीएस को देश ने एक बेहतर माडल के तौर पर लिया है….ये हमारे लिए अच्छी बात है कि योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद जिन कामों में रूचि दिखाई उनमें पीडीएस भी एक हैं….उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश में बेहतर सिस्टम तैयार करने में मदद करेगा…
ये खबरें भी जरूर पढ़ेः
बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?
Rhea Chakraborty Finally Makes Appearance in The Trailer of ‘Chehre’