रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने जांजगीर-चांपा जिले में एनीकट एवं बांध के निर्माण का मामला उठाया. मामले पर जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने सदन में जवाब देते हुए इसे गंभीर मामला बताया और जांच कराए जाने का ऐलान किया. मंत्री चौबे ने कहा कि यह गंभीर मामला है इस मामले में चीफ इंजीनयर को भेज कर जांच कराई जायेगी.
वहीं इस मामले में अध्यक्ष चरणदास महंत ने मंत्री से पूछा कि वह एनीकट किसका है किसी प्राइवेट का तो नहीं. आपको बता दें कि इस सत्र में कई विधायकों ने प्रदेश भर में हुए एनीकट के निर्माण का मामला उठाया है. जिन पर मंत्री ने जांच के आदेश दिये हैं.