स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारत की आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों से पहले टीम से जुड़ेंगे. शमी को बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी खबर लल्लूराम ने पहले ही दे दी थी. Also Read: Diwali Muhurat trading: दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदें ये Stock, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह, मिल सकते है  तगड़े Returs

मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर होंगे बैकअप खिलाड़ी

मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ‘बैकअप’ खिलाड़ी चुना गया है और वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा. बुमराह पीठ की चोट के कारण अनिश्चित समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. शमी ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईसीसी टी20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था. Also Read : Honey Trap: हुस्न की परी ‘अर्चना नाग’ की तस्वीर DRM के साथ… सोशल मीडिया में हो रही वायरल, अधिकारी परेशान

कोविड के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से चूके

शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे जिससे उन्हें क्वारंटाइन में रहना पड़ा. वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी. शमी ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं.