रायपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के थाईलैंड के दौरे को लेकर आपत्तिजनक और विवादास्पद टिप्पणी की है. कौशिक ने कहा कि मंत्री विदेश यात्रा पर ऐसी जगह पर चिंतन करने गए हैं स्वास्थ्य को लेकर, ये दुनिया में सब जानते हैं कि वहां लोग क्या चिंतन करने जाते हैं. आपको बता दें कि थाईलैंड को विश्व में सेक्स टूरिज्म के नाम से जाना जाता है.
कौशिक ने यह टिप्पणी सिम्स में बच्चों के आईसीयू में हुई आगजनी की घटना को लेकर की है. उन्होंने कहा कि सिम्स में आग लगी धुएं की वजह से बच्चों की मौतें हुई. अभी मौतों का सिलसिला थमा नहीं है. कुछ प्रायवेट अस्पतालों में बच्चों को भर्ती कराया गया वहां भी उनकी मौतें हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं उनका समुचित इलाज हो ताकि बच्चों की जान जोखिम में न जाए. उसके लिए सरकार को कोताही नहीं बरतना चाहिए बल्कि बच्चों को बड़े से बड़े अस्पताल में भर्ती कराकर उनका शासन के राशि से इलाज कराएं और जिनकी मौत हुई है उनको क्षतिपूर्ति की राशि मिले लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इन सारी घटनाओं से बेफिक्र होकर विदेश यात्रा पर हैं और विदेश यात्रा पर ऐसी जगह पर यह चिंतन करने गए हैं स्वास्थ्य को लेकर ये दुनिया में सब जानते हैं कि वहां क्या चिंतन करने लोग जाते हैं. स्वास्थ्य मंत्री को क्या चिंता है और कितनी है.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक और हेल्थ डायरेक्टर आर प्रसन्ना निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन करने थाइलैंड के दौरे पर गए हैं. जहां वे थाइलैंड सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवा की सिस्टम का बारीकी से अध्ययन कर छत्तीसगढ़ में भी इसी सिस्टम के तहत सभी को यह सेवाएं उपलब्ध कराए जाएगी.