रायपुर। दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में नेफ्रोलॉजी विभाग में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोजाना ओपीडी में 40-50 मरीज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. इस समय अस्पताल में विभाग के अंतर्गत 110 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं वहीं हर महीने 1200 से ज़्यादा डायलिसिस किए जा रहे है. हर दिन लगभग 40-45 मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है. अस्पताल में गंभीर किडनी के मरीजों के लिए CRRT (कन्टीन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी) की सुविधा भी उपलब्ध है.
बता दें कि डीकेएस में मध्य भारत का सबसे बड़ा 60 बेड वाला माड्यूलर डायलिसिस सिस्टम हैं, वहीं बच्चों और बुजुर्गों के साथ ही महिलाओं के लिए भी अलग से डायलिसिस की व्यवस्था है. इतना ही नहीं आईसीयू, इमरजेंसी वॉर्ड, डिलेक्स रुम में भी डायलिसिस की व्यवस्था अलग से की गई है जिससे की जो मरीज गंभीर हैं उन्हें बेड साइड डायलिसिस की सुविधा मुहैय्या कराई जा सके.