रामेश्व्वर मरकाम, धमतरी। धमतरी में आज उस वक्त खलबली मच गई जब ललित डहरे नाम के एक युवक ने कलेक्टर के सामने ही जहर पीने की कोशिस की।इस घटना से पुरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।पुलिस ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।वही उनके अन्य साथी गिरफ्तार साथी को रिहा करवाने की मांग को लेकर कलेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।गौरतलब है की पूर्व में यही 90 कर्मचारी सामूहिक रूप से इक्षा मृत्यु की मांग कर चुके है।
दरअसल आदिमजाति कल्याण विभाग से संचालित छात्रवासो में ये कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे थे और करीब दस सालो तक काम किये है जिसके बाद विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए इनके नियुक्ति को गैर संगत बताते हुए 4 साल पहले काम से निकाल दिया गया । वही कलेक्टर ने एक आदेश जारी करते हुए सभी कर्मचारियों को वापस काम में रखने के निर्देश भी दिए इसके बाद भी कर्मचारियों को काम में नहीं रखा गया। पीड़ित कर्मचारी सुरेश नेताम ने बताया की कलेक्टर के आदेश के बाद भी आदिमजाति विभाग के अफसर आदेश का पालन नहीं कर रहे है जिसके चलते वे बीते चार सालो से भटक रहे।
“कलेक्टर साहब के सामने ही जहर पीने की कोशिस कर रहा था साहब के समझने के बाद भी नहीं मान रहे थे”
के आर ओगरे अपर कलेक्टर धमतरी