नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में परंपरानुसार भगवान महाकालेश्वर की शाही सवारी सावन के अंतिम सोमवार को निकली गई. यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया. इस सवारी में भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर चांदी की पालकी में विराजित होकर संपूर्ण राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण करने निकले. इसके साथ ही श्री मनमहेश हाथी पर और श्री शिव-तांडव, श्री उमा-महेश, श्री घटाटोप, श्री सप्तधान मुखारविन्द व श्री होल्कर स्टेट का मुखारविन्द रथ पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन दिए.
इसे भी पढ़ें ः GOOD JOB: जंगल में फंसे परिवार के लिए मददगार बनी पुलिस, अब हो रही चारों तरफ तारीफ
श्रद्धालुओं के लिए महाकाल की सवारी के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. महाकाल सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसे लोग घर बैठे देख सकेंगे. इस साल की अंतिम शाही सवारी में महाकाल के पांच स्वरूपों के दर्शन हो सकेंगे. महाकाल के पांचों स्वरूपों को अलग—अलग विराजित किया जाता है पर कोविड गाइडलाइन के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा.
https://youtu.be/mXzQ7iHj0go
इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?