अजयारविंद नामदेव, शहडोल। यूं तो पुलिस को लोग मारपीट या विवाद होने पर ही बुलाते हैं, मगर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक परिवार ने पुलिस को उस वक्त याद किया, जब वह जंगल में फसा हुआ था और पुलिस फरिस्ता बन उनकी मदद की. दरअसल, ब्यौहारी का रहने वाला एक परिवार इलाज कराकर घर लौट रहा था, तभी देवलौन्द थाना क्षेत्र के भालू चौराहा जंगल में उनकी गाड़ी खराब हो गई. जिसके बाद परिवार ने मदद के लिए शहडोल एसपी को फोन लगाया. एसपी ने मदद करते हुए परिवार को सुरक्षित घर भेजवाया. जिससे पुलिस की चारों तरफ अब तारीफ हो रही है.

इसे भी पढ़ें ः पुरानी रजिंश के चलते आरोपी ने की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से 3 की हालत गंभीर

बता दें कि दीपेंद्र सोनी व उनका छोटा भाई दीपांशु सोनीअपनी मां चमेलिया सोनी का चित्रकूट से इलाज कराकर वापस घर लौट रहे थे. तभी देवलौन्द थानां क्षेत्र के भालू चौराहे जंगल के समीप देर रात अचानक उनकी गाड़ी खराब हो गई. जिससे डरा सहमा परिवार मदद के लिए शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी को फोन लगाकर मदद मांगी. एसपी गोस्वामी ने तत्काल 100 डायल भेज उस परिवार की मदद कराई.

इसे भी पढ़ें ः MP: देवास के बाद यहां PUBG ने ली युवती की जान, बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

मौके पर पहुंची 100 डायल के साथ देवलौन्द थाने के एएसआई रमाकांत शुक्ला, हेड कांस्टेवल मुकेश बघेल, एवं पुलिसकर्मी उदय रावत मौके पर पहुंच उनकी गाड़ी को टोचन कर घर तक पहुंचाया. जिसके बाद अब वह परिवार शहडोल पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने मैसेज के माध्यम से एसपी को धन्यवाद प्रेषित किया है.

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?