हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के देवास के बाद इंदौर में ऑनलाइन गेम के खेलने के चक्कर में एक छात्रा ने मौत को गले लगा लिया. छात्रा गांव से 15 दिन पहले अपने मां और भाई के पास कम्प्यूटर कोर्स करने आई थी. जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. परिवार के लोगों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलती थी. कंपनी की तरफ से उसे कॉल आ रहे थे. इसे लेकर तनाव में थी. पुलिस के मुताबिक गेम में कर्ज हो गया था या फिर किसी ओर बात को लेकर वह डिप्रेशन में थी, इस बात की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की ‘अधिकार यात्रा’ पर मंत्री उषा ठाकुर का निशाना, कहा- जिंदा रहने के लिए कमलनाथ कर रहे अपनी भूमिका सुनिश्चित

मामला शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र के न्यू गौरी नगर की है. बताया जा रहा है कि राधा यहां भाई संजय और मां नर्मदाबाई के पास नौसार जिला हरदा से आई थी. वह यहां टेली का कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी. राधा गांव में ही फर्स्ट ईयर की भी पढ़ाई कर रही थी. जहां उसने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के मुताबिक उसका भाई संजय शाम को काम से घर आया था. उसे राधा ने किराने का सामान लेने भेजा. करीब आधे घंटे में संजय वापस आया तो कमरे में राधा फंदे पर झूल रही थी. उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें ः MP में PUBG खेलते समय 10वीं के छात्र की मौत, दो दिन से खेल रहा था गेम

भाई ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम पबजी खेलने का शौक था. एक दो दिन से वह तनाव में थी. उसके मोबाइल पर कंपनियों के वॉट्सअप कॉल भी मिले हैं. जो भाई ने पुलिस को दिए हैं. बताया जा रहा है कि पबजी गेम के चलते छात्रा ने फांसी लगाई. संभवतः पबजी गेम में कर्जा होने के चलते युवती ने ऐसा कदम उठाया. छात्रा के मोबाइल में तीन नंबर मिले हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की ‘अधिकार यात्रा’ को VD शर्मा ने बताया ‘धोखा यात्रा’, कहा- कमलनाथ ने जनजातियों का अधिकार छीनने का काम किया

फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को जब्त किया है. राधा के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं. वहीं भाई इंदौर में एल्युमीनियम का काम करता है. राधा की मां भी मजदूरी से जुड़ी हैं. पुलिस के मुताबिक सोसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन जो नंबर मोबाइल में मिले हैं पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत खुलासा हो पाएगा. आपको बता दें कि देवास जिले में भी एक 10वीं के छात्र की पबजी खेलने के चक्कर में मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें ः MP की बीजेपी सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति का बदलेगी पदनाम, अब कहलाएंगे…, कांग्रेस ने कहा- इससे क्या समस्याएं हल हो जाएंगी?