चेन्नई. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वयोवृद्ध नेता एम करुणानिधि के निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर है. उनके समर्थक भारी तादाद में सड़क पर उतर आए हैं. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब के रूप में पहुंच रहे हैं. अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने लोग आंखों में आंसू लिए पूरी रात लाइन पर खड़े रहे.

एम करुणानिधि के पार्थिव देह को निहारते समर्थक…

प्रधानमंत्री मोदी ने भी एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात की.

 

एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने भारी तादाद में उमड़े लोगों से शांति की अपील करते हुए स्टालिन

जब पुलिस भीड़ को देखते हुए राजाजी हॉल का मुख्य गेट को बंद कर दिया तो कुछ समर्थक दीवार फांदकर दर्शन के लिए पहुंचने की कोशिश की

जब हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जाएगा तो पुत्र स्टालिन की आंखें छलक पड़ीगौरतलब है कि पहले तमिलनाडु सरकार ने मरीना बीच पर अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी थी. इसको लेकर परिजनों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर करने की इजाजत दे दी.

लोकसभा में एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी गई

राज्यसभा में करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी गई

जाने माने अभिनेता कमल हसन ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी.