अजय गुप्ता कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गए एक युवक ने न केवल अपनी नाबालिक प्रेमिका को हवस का शिकार बनाया वरन उसके साथ गई दूसरी नाबालिक को भी अपनी हवस का शिकार बना डाला। नाबालिक किशोरी के शोषण का सिलसिला यहीं नहीं रूका। उसके साथीयो ने एक के बाद एक कुल नौ युवकों ने हैवानियत दिखाते हुए मासूम की जिन्दगी को तार तार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि दो आरोपी अभी तक फरार हैं। इस सामूहिक दुष्कर्म से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
ASP निवेदिता पाल के मुताबिक़ बीते 4 मार्च को खोंगापानी में रहने वाला अभिजीत पाल उर्फ पिंकू खोंगापानी में ही रहने वाली एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। इस दौरान उसकी एक सहेली भी उसके साथ चली गई। दूसरी नाबालिक को देखकर पहले पिंकू ने उसके साथ अनाचार किया। उसके बाद अन्य आठ युवकों ने भी दूसरी नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाया। यह सभी आरोपी नाबालिक को बदनाम करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे। इधर दोनो बालिकाओं के परिजनों द्वारा झगराखांड थाने में इनकी गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस लगातार इनकी पतासाजी करने का प्रयास कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों गुम बालिकाएं बिजुरी स्टेशन में है। इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिक बालिकाओं को बरामद किया। पूछताछ के दौरान बालिकाओं ने बताया कि लगातार 14 दिनों तक आरोपी उसका दैहिक शोषण करते रहे। किसी प्रकार युवकों के चंगुल से निकलने के बाद जब बालिकाएं अपने घर पहुॅची और अपने परिजनों को अपने साथ घटना के बारे में बताया तब परिजन उन्हें लेकर थाने पहुॅचे। इस मामले में सभी आरोपियों के विरूद्ध पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।