रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ(जे) ने लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाएं पंडित दीनदायल उपाध्याय सभागार में बड़ा घोटाला का आरोप लगाया है. जोगी कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत कर 12 करोड़ से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है. जोगी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अब्दुल हमीद हयात और पार्टी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने आरटीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर ये आरोप लगाए हैं.

संजीव अग्रवाल का कहना है कि गुजरात की कंपनी श्रीजी कृपा प्रोजेक्ट लिमिटेड को निर्माण का ठेका गया था. जिसमें 28 करोड़ 44 लाख 80 हजार में बनना था, लेकिन जो बिल भुगतान किया गया है उसकी राशि 32 करोड़, 36 लाख 14 लाख 8 सौ 98 और अन्य 8 करोड़ 77 लाख 15 हजार 4 सौ 3 रुपये है. कार्य प्राभंर की नियत तिथि 18.09.2015 थी, जबकि पूर्ण होने की तिथि 10.10.2017 थी. कार्य समय अविधि में पूरा हो गया था. ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से 12 करोड़ 68 लाख 50 हजार 29 रुपये की अधिक राशि बिना किसी स्वीकृति के ठेकेदार किस आधार पर दी गई.

यही नहीं सभागार के उद्घाटन में ढाई लाख फूलो पर, 62 हजार और 27 सौ वीडियो शूटिंग पर, 61 हजार 7 सौ 5 हजार 8 सौ 50 ब्रोशर पर और 1 लाख 14 हजार 75 रुपये आमंत्रण पत्र पर खर्च किए गए. लेकिन बिना जीएसटी के बिल लिए. उन्होंने इस पूरे घोटाले में पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.