लाओस. दक्षिण पूर्वी लाओस में पनबिजली परियोजना से संबंधित एक बांध के टूट जाने से छह गांव जलमग्न हो गए. इस घटना में सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं और मृतकों की संख्या अभी पता नहीं चल सका है.
गरीब और चारों तरफ जमीन से घिरे लाओस में नदियों का व्यापक नेटवर्क है जहां कई बांध बनाए जा रहे हैं या इन्हें बनाने की योजना है. लाओस अपनी अधिकांश बिजली थाइलैंड जैसे पड़ोसी देशों को बेचता है.
Sanamxai district. attapue province after break dam, the flood higher than 15 meters, somewhere 19 meters, hope everyone stay safe. #BREAKING#Laos #Attapue #prayforlaos pic.twitter.com/tmccMTRelX
— Nickdallshir (@nickdallshir) July 24, 2018
लाओस न्यूज एजेंसी ने बताया कि बांध टूटने की घटना गत सोमवार रात आठ बजे दक्षिण पूर्वी अत्तापु प्रांत के सनामक्से जिले में हुई. इससे पास के गांवों में अचानक से बाढ़ आ गई और वे जलमग्न हो गए.
रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में सैकड़ों लोगों के मरने की आशंका है और सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मौत या लापता होने वाले लोगों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.