नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मार कर हत्या का सीन रिक्रिएट करने वाली अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके साथ उनके पति अशोक पांडेय को भी गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे कार से दिल्ली जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
अदालत ने पूजा के वकील के अनुरोध पर 8 फरवरी तक आत्मसमर्पण करने की तिथि नियत की थी. इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिल गई कि पूजा शकुन अपने पति अशोक पाण्डेय के साथ दिल्ली से नोएडा जा रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दिल्ली के मयूर विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के साथ कार में एक और कार्यकर्ता बैठा था जिसे पुलिस ने रिहा कर दिया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर डॉ. पूजा शकुन ने एयर पिस्टर सरीखे किसी बंदूक से उनके पुतले को गोली मारी थी और इसके बाद पुतले से बकायदा खून भी बहा था. महात्मा गांधी की हत्या के सीन को रिक्रिएट करने के बाद इन आरोपियों ने गोडसे की पूजा कर मिठाई बांटी थी. घटना की जानकारी के बाद इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ गांधी पार्क थाने में मुकदमा दर्ज किया था. मामले में अब तक 6 लोग जेल भेजे जा चुके हैं. एक को बाहर से अंतरिम जमानत मिल गई.