रायपुर. निलंबित आईपीएस डीजी मुकेश गुप्ता कल तक जिस ईओडब्ल्यू के चीफ हुआ करते थे. आज उसी दफ्तर में वो आरोपी बनकर तीन घंटे तक ईओडब्ल्यू के सवालों का जवाब देते रहे और अपना बयान दर्ज कराया. फोन टेपिंग मामले में ईओडब्ल्यू ने उन्हें नोटिस भेजकर 23 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो आज 25 अप्रैल को पेश हुए. ईओडब्ल्यू ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां ली है. मुकेश गुप्ता को आगे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. 

EOW चीफ आईजी जीपी सिंह ने बताया कि मुकेश गुप्ता को नोटिस भेजकर इन्वेस्टिगेशन के लिए बुलाया गया था. फोन टेपिंग मामले में उनसे पूछताछ की गई है. जिन विषयों पर पूछताछ की गई है उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. आगे जब भी उनसे पूछताछ की जाएगी आपको बता दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- फोन टैपिंग के आरोपी डीजी मुकेश गुप्ता वकील के साथ पहुँचे EOW, अधिकारियों को देंगे अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब

बता दें कि नान घोटाले में फोन टेपिंग का मामला 2015 का है. उस वक्त मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू और एसीबी के एडीजी थे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस मामले को नए सिरे से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी की जांच में मुकेश गुप्ता पर नियम के खिलाफ फोन टेपिंग और दूसरे मामलों में संलिप्त होने का आरोप लगा. आरोप के बाद सरकार ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को संस्पेंड कर दिया था.