नारायणपुर/बीजापुर. बस्तर लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले 3 हथियार बंद नक्सली समेत चार नक्सली गिरफ्तार किए गए है. नक्सली मतदान के समय ही बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे जवानों ने विफल कर दिया है. एसपी गोवर्धन ठाकुर ने की इसकी पुष्टि. वहीं नारायणपुर के फरसगांव और दण्डवन के बीच नक्सलियों ने आईईडी बलास्ट किया है. लेकिन इससे किसी को भी कोई हताहत नहीं हुई है. एसपी मोहित गर्ग ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार मामला बीजापुर जिले के बेदरे थानाक्षेत्र का है. जहां हथियारबंद नक्सली घूम रहे थे. जिन्हें एरिया डोमिनेशन पर निकले  ज़िला बल और CAF के जवानों ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी माओवादी माड़ डिवीज़न के सदस्य है. जो कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है.

वहीं बस्तर लोकसभा के लिए आज सुबह से ही मतदान जारी है. सभी मतदाता जागरुक होकर मतदान करने पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं. जबकि नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके है. इसके बावजूद मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं.