Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आज एक भयानक घटना सामने आई है, जहां मंगलवार (23 दिसंबर) की सुबह एक सनकी पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख वार्ड नंबर 6 की है। सुबह-सुबह घटी इस घटना ने इलाके में भय और शोक का माहौल उत्पन्न कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत स्थानीय पुलिस और डीएसपी अनिमेश चंद्र ज्ञानी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी पति जिसकी पहचान कपिलेश्वर महतो के रूप में हुई है, उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मृतका की पहचान मनियारी निवासी सुरजी देवी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कपिलेश्वर महतो के शराब पीने को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। यह भी कहा जा रहा है कि महिला का उसके जीजा के साथ अवैध संबंध था। सोमवार की रात भी दोनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस दौरान दोनों में मारपीट भी हुई थी। उसी विवाद को लेकर गुस्से में उबल रहा कपिलेश्वर ने आज सुबह धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर डाला। घटना को लेकर मृतका के परिवार में शोक की लहर है।
वहीं, घटना को लेकर डीएसपी अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने बताया कि, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है, ताकि विवाद का सही कारण पता किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आगे जांच के आधार पर सभी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में अवैध खाद तस्करी का भंडाफोड़, कालाबाजारी के लिए रखा गया 1970 बोरी यूरिया जब्त, इलाके में मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


