रायपुर- आखिरकार डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के फरार संचालक राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. खबर आ रही है राजेश शर्मा को उसकी पत्नि के साथ हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है. 

राजेश शर्मा पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है. छत्तीसगढ़ में स्कूलों की सबसे बड़ी चेन डालने से सुर्खियों में आया राजेश शर्मा पिछले छह साल से फरार था. पुलिस ने उसे पड़कने के लिए कई राज्यों में अपनी टीमें भेजी थी लेकिन अब तक बड़ी कामयाबी हिस्से में नहीं आयी थी. पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का भी गठन किया था. पुलिस को आशंका थी कि राजेश शर्मा विदेश भाग सकता है लिहाजा पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. 

बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा हैदराबाद में किसी स्कूल से जुड़कर काम कर रहा था.

राजेश शर्मा ने छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में 40 से ज्यादा स्कूलें खोली थी. पहली से बारहवी कक्षा तक प्रवेश दिलाने की एक अनोखी स्किम लाकर हजारों एडमिशन लिया था और इसके एवज में करोड़ों रुपये की राशि वसूली थी. शर्मा ने न्यूज पेपर भी लांच किया था. 

शक्तिमान मुकेश खन्ना को बनाया था स्कूल का ब्रांड एम्बेसडर

राजेश शर्मा का डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल उस वक़्त सुर्खियों में ज्यादा आया जब उसने बच्चों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय रहे टेलीविजन स्टार शक्तिमान यानी मुकेश शर्मा को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. बॉलीवुड कलाकर गुफी पेंटल के साथ मिलकर राजेश शर्मा ने एक भोजपुरी फ़िल्म का भी निर्माण किया था.