महाराष्ट्र. गुजरात चुनाव में जुटी भाजपा को महाराष्ट्र से तगड़ा झटका लगा है. गोंदिया लोकसभा सीट से सांसद नाना पटोले ने शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह पटोले ने भाजपा की नीतियों से नाराजगी बताई है. पटोले किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों से नाखुश थे.

हालांकि पटोले ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वे किस पार्टी में शामिल होंगे. पटोले की माने है तो वे ‘किसी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल’ में शामिल होने पर विचार कर सकते है.

गौरतलब है कि बीते महीने ही पटोले केंद्र सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार के दौरान राज्य में किसानो की आत्महत्या के मामले बढ़े है. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बात राहुल गांधी से हुई जिनसे कांग्रेस अधिवेशन के दौरान इसी महीने मुलाकात होने वाली है. पटोले ने कहा था कि पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी को हाशिये पर ढकेल दिया. इनकी नीति यूज एंड थ्रो की है. जिसके चलते भाजपा के कई नेता असंतुष्ट है, जिस पर आगे चर्चा होगी.