रायपुर। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री बन गए हैं. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. उनके नेता चुने जाने का औपचारिक ऐलान मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता के दौरान किया. इस दौरान कांग्रेस के सभी बडे़े नेता मंच पर मौजूद थे.

कल शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं भूपेश बघेल जी, सीनियर लीडर टीएस सिंहदेव, साहू जी, महंत जी, वरिष्ठ विधायक सारे विधायक. आज विधायक दल की बैठक हुई इसमें निर्णय लिया गया. दो दिन पहले आए थे उस वक्त सभी विधायकों ने एक ही स्वर में अपना निर्णय लिया था. राहुल गांधी जी जो कहेंगे चुनेंगे वही नेता हमारे विधायक दल का होगा. राहुल गांधी ने कहा हर एक शासक से भी पूछ लीजिये. सबी से डेढ़ दो बजे तक बातचीत किये. हमने कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष रखा और उस पर चर्चा हुई. यहां कि पीसीसी अध्यक्ष, और बाकी नेताओं को बुलाकर एक बार दो बार तीन बार बात किया. इस

सभी ने पार्टी के लिए काम किया,अच्छा रिजल्ट दिया कोई छोटा बड़ा नहीं . उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. हमको अपना फैसला सुनाया और कहा कि विधयक दल के सामने सुनाए. विधायक दल की बैठक हुई उनको सुनाया. भूपेश बघेल को सभी ने एक स्वर में उसको अनुमोदन किया. पहला प्रपोजल सिंहदेव, दूसरा ताम्रध्वज साहू, महंत सभी ने उस रिज्योलेशन को पास कराया. भूपेश बघेल सीएम के रुप में चुने गए

15 साल बाद हुकूमत में आए हैं. बहुत कुछ सुलझाना है जो चुनाव के समय कहा है वो भी पूरा करना है. बड़ी जिम्मेदारी भूपेश जी के ऊपर है. सबको साथ लेकर चलेंगे. सारी जिम्मेदारी निभाएंगे ऐसा विश्वास हमको और सभी को है. कल शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा. कल केवल मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा बाकि के मंत्रियों के लिए सोच समझकर फैसला लिया जाएगा.