शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. छात्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अभी करीब 6 महीने का वक्त है. लेकिन इससे जुड़ी बयानबाजी और सियासी कवायद प्रदेश में चरम पर है. नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जहां पहले भी खुद को मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में देख रहे हैं इस बारे में वे अपनी राय पहले भी खुलकर जारी कर चुके हैं. उन्होंने यहीं बात बिलासपुर में फिर दोहराई कि वे मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं, जबकि उनके साथ बगल में बैठे पीसीसी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पद को लेकर कहा कि आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि अभी चुनाव होना और उसके नतीजे आना बाकी है. लेकिन जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दे रहे हैं उससे सियासी गलियारे में कई तरह के कयासे लगाए जाने लगे हैं. कल इसी मुद्दे पर एक और बड़े नेता महंत ने कहा था कि दरअसल हम बताना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं इस लिस्ट में उन्होंने अपना नाम भी जोड़ दिया था.

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें दंतेवाड़ा क्यों भेजना चाहते हैं ?  इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने जानकारी दी कि मई में वन अधिकार को लेकर आदिवासियों की बड़ी रैलियां निकाली जाएगी, इसी कड़ी में मई के दूसरे सप्ताह में पेन्ड्रा मे ये रैली निकाली जाएगी.