रायपुर- छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा में कल से बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्रियों समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज अगले दो दिनों तक उड़ीसा में रहेंगे। कहने तो ये संगठन की रूटिन बैठक हैं, जो हर तीन महीने में होती है, लेकिन उड़ीसा में होने वाली ये बैठक संगठन के लिए खास मायने रखती है। बीजेपी के आला नेताओं की दलील है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संगठन के लिहाज से एक बड़ा परिवर्तन लेकर आएगी। केंद्र में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए के आने के बाद से संगठन उन राज्यों में सभावनाएं तलाश रहा है, जहां पार्टी के हालात बदल सकते हैं। उड़ीसा में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह से पार्टी को बड़ा जनाधार मिला, उससे साफ है कि उड़ीसा में होने वाले चुनाव में पार्टी की नजर सत्ता पर होगी। उड़ीसा में होने वाली पार्टी की हलचल का असर छत्तीसगढ़ में भी होगा। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन मंत्री पवन साय भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र प्रभारी सरोज पांडेय भी बैठक में शामिल होंगी। इधर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह कल भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। डा.रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक उड़ीसा के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से बड़ा परिवर्तन होगा। संगठन को एक नई दिशा मिलेगी और पार्टी मजबूत होगी। डा.रमन सिंह ने कहा कि उड़ीसा की बैठक पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगी।