रायपुर. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन से आज राजभवन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सौजन्य मुलाकात की. इस अवसर पर नड्डा ने राज्यपाल को केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्धियों पर आधारित 48 Months of Transforming India नामक पत्रिका भेंट की.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा दी जा रही है. साथ ही पूरे देश में 1.5 लाख उप स्वास्थ्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को वेलनेंस सेंटर के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलेसिस योजना के अंतर्गत 497 सेंटर कार्यरत हैं, जहां पर डायलेसिस की सुविधा दी जा रही है. माताओं और शिशुओं के सुरक्षा के लिए भी ठोस प्रयास किए हैं. गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किए जा रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। खरीफ फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत का डेढ़ गुना तय किया गया है। प्रधानमंत्री मंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. साथ ही उनके खाते में सब्सिडी की राशि सीधे खाते में स्थानांतरित की जा रही है. पहल योजना के तहत अब तक 20 करोड़ से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ मिला है.
नड्डा ने बताया कि युवाओं के कल्याण महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है. मुद्रा योजना के तहत करीब 12 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए गए हैं. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत करीब 13 हजार प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं जहां पर युवाओं को विभिन्न ट्रेड के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है.
नड्डा ने बताया कि हर व्यक्ति को आवास मिले इसके लिए, पिछले चार वर्षों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 4 करोड़ आवास का निर्माण किया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 31 करोड़ से अधिक जन-धन खाता खोले गए हैं. इसके अलावा स्वच्छ भारत मिषन के तहत वर्ष 2014-18 के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों में 7 करोड़ 85 लाख शौचालय का निर्माण किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रत्येक गांव को ऊर्जीकृत करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना क्रियान्वित की जा रही है. साथ ही सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसंबर 2018 तक 4 करोड़ अविद्युतिकृत घरों में बिजली पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है।