रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अजीत जोगी की पत्नी और पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष डॉ.रेणू से फोन पर अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. और अजीत जोगी के जल्द स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी हैं. इस बात की जानकारी अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्विट कर दी है.
मेरी माँ Dr रेणु जोगी और मैं @INCIndia इंडीयन नैशनल कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी @RahulGandhi जी के आभारी हैं कि उन्होंने आज दोपहर मम्मी को फ़ोन करके पापा और @jantacongressj के अध्यक्ष श्री अजीत जोगी @ajitjogi_cg जी के स्वास्थ-लाभ के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 30, 2018
अमीत जोगी ने ट्विट कर इसके लिए राहुल गांधी गांधी को धन्यवाद प्रेषित किया है और कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभारी हूं कि उन्होंने आज दोपहार मेरी मां को फोन कर पापा(अजीत जोगी) के तबीयत की जानकारी ली है. और स्वस्थ्य लाभ के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.