रायपुर।  सूरा रिटेल कंपनी में लाखों रुपए के गबन के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों सुमन झा और नंदन झा को झारखंड से गिरफ्तार किया है. मामला 25 अगस्त 2017 से 23 जनवरी 2018 के बीच तकरीबन 25 लाख रुपए का गबन कर लिया. पुलिस के अनुसार पंडरी स्थित सूरा रिटेल द्वारा रांची में अपना नया आफिस खोला था. आफिस खोलने के बाद कंपनी ने आफिस का संचालन करने के लिए दोनों कर्मचारियों को रांची भेज दिया. जहां लगातार आफिस के रिनोवेशन का कार्य चल रहा था.
आफिस के इन कार्यों के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा तकरीबन 25 लाख रुपए दिए गए. इसी बीच कंपनी के डायरेक्टर मोहित कुमार माथुर इंसपेक्शन के लिए पहुंचा तो उन्हें अमेजान कंपनी द्वारा शिकायत मिली कंपनी में सामान भेजने के बावजदू उन्हें भुगतान प्राप्त नहीं हुआ.
मामले की छानबीन करने पर उन्हें पता चला कि दोनों कर्मचारियों ने पैसों को गबन कर लिया. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार कर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया है.