मुंबई. कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप पर है. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति ने एक ऐसी बात का खुलासा किया, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. कृति ने अपनी मां को लेकर एक खुलासा किया है.
मां ने लिव-इन के लिए दी हरी झंडी
इस फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप पर है. ऐसे में जब कृति से हाल ही में स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में लिव-इन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बतायै कि पहले उन्हें लगता था कि उनकी मां इसके खिलाफ होंगी. लेकिन उनकी मां ने एक दिन फोन करके कहा कि तुमने ये कैसे सोच लिया कि हम तुम्हारे लिव-इन में रहने के फैसले के खिलाफ होंगे. कृति ने कहा कि, उनकी मां लिव-इन पार्टनर को लेकर पूरी तरह ओके हैं लेकिन पापा अभी भी ना कह सकते हैं. हो सकता है कि ‘लुका-छुपी’ की रिलीज के बाद वो भी इस बात के लिए तैयार हो जाएं.
देखिए कृति सैनन की हॉट तस्वीरें
कार्तिक ने दिए मजेदार जवाब
इस इंटरव्यू में जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या वो सारा अली खान या अनन्या पांडे में से किसी को डेट कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने दिया जरूर लेकिन डेट की बात को टाल गए. कार्तिक ने कुछ सवालों के जवाब बेहद मजेदार तरीके से भी दिए.