संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के लिए कल यानी 23 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए बसों को चुनावी ड्यूटी में लगाया जा रहा है. बसों के अधिग्रहण के बाद यात्री बस नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंगेली जिले के लोरमी के बस स्टैंड में यात्री बसों से भरा रहने वाला, बस स्टैंड पूरी तरह खाली है और बस नहीं होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. रायपुर बिलासपुर कवर्धा जाने के लिए यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. वही आटो या छोटी गाड़ी के संचालक इन यात्रियों के मजबूरी का फायदा उठाते हुए दोगुना रकम वसूल रहे है. जिससे इन यात्रियों को दोहरी मार पड़ रही है. शादी विवाह के सीजन होने के कारण यात्रियों का आना जाना भी ज्यादा हो रहा है.

फिलहाल यात्रियों कि ये परेशानी अभी तीन दिन तक यू ही बनी रहने वाली है. क्योंकि आज मतदान दलों को लेकर जाने के बाद 24 अप्रैल तक ये बसें लौटेगी. जिसके बाद ही सब कुछ सामान्य दिनों की तरह हो पाएगा.