स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में हर दिन रोमांचक घमासान का दौर जारी है, जहां दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं, टीम इंडिया के भी सभी खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन इस बार टीम इंडिया के हर खिलाड़ी पर पैनी नजर भी रखी जा रही है। क्योंकि भारतीय टीम को आईपीएल के बाद सीधे वर्ल्ड कप खेलना है, जो इंग्लैंड में होगा। और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले हफ्ते तक हो भी सकता है।
लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को करारा झटका लगा है, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं, चोट कितनी गहरी है ये पता अभी नहीं लग पाया है, लेकिन इस चोट के चलते वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान पर जरूर नहीं उतर पाए।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट
बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी, जब वो प्रैक्टिस कर रहे थे तो अचानक ही उनके पैर के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, और वो वानखेड़े के मैदान में ही वहीं पर पैर पकड़कर बैठ गए, तुरंत टीम के फिजियो भी वहां पहुंचे, अब देखना ये है कि चोट कितनी गहरी है, क्योंकि रोहित शर्मा कि ये चोट अगर बड़ी हो गई तो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज हैं, इतना ही नहीं वो टीम के उपकप्तान भी हैं, और उनका इस तरह से चोटिल होने भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है।