रायपुर: आम आदमी पार्टी विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अप्रैल में करेगी. पार्टी ने उम्मीदवार बनने के लिए तीन c फॉर्मुला अपनाया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि छत्तीसगढ से विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 25 अप्रैल के बाद कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को चुनने में थ्री C फैक्टर का ध्यान रखा जाएगा. ये थ्री C फैक्टर हैं- कैरेक्टर, क्राइम और करप्शन. यानि कि उसी को पार्टी टिकट देगी जिसका कैरेक्टर अच्छा हो, क्रिमिनल न हो और किसी तरह के करप्शन में शामिल न हो.

गोपाल राय ने कहा कि अगर नाम तय होने के बाद भी किसी प्रत्याशी का नाम इस तरह के किसी काम में आता भी है तो तुरंत उसका नाम वापस ले लिया जाएगा. नामों की घोषणा पार्टी केघर-घर जाबो, बदलाव लाबो यात्रा की समाप्ति को बाद की जाएगी. यात्रा 23 मार्च से शुरु होकर 23 अप्रैल तक चलने वाली है.

वहीं आज पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं के नामों की सूची भी जारी कर दी है. पार्टी की ओर से नेताओं को प्रवक्ता बनाया है. वहीं प्रदेश मीडिया समनव्यक की जिम्मेदारी एक बार फिर उचीत शर्मा को दी गई है.  पार्टी की ओर से प्रवक्ताओं की नियुक्ति उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के आधार पर की है.
आप के प्रवक्ता
1.उत्तम जायसवाल
2.भानुप्रकाश चंद्रा
3.नागेश बंछोड़
4.अनिल सिंह बघेल
5.संजय शर्मा
6.सोनी सोरी
7.प्रभाकर गावल
8.दुर्गा झा
9.नरेंद्र दुग्गड़
10.सौरभ निर्वाणी
11.सुरज उपाध्याय
12.शत्रुघ्न साहु
13.कोमल हुपेंडी
14.भास्कर दृवेदी
15.जसबीर सिंह
16.मनोज दुबे
17.मुन्ना बिसेन
18.रोहित सिंह आर्या
19.इश्वर चंदेल
20.परमेश राजा