रायपुर. विधानसभा की आज की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने नक्सल प्रभावित मुक्त जिलों का मामला उठाया. देवती कर्मा ने पूछा कि प्रदेश में कितने जिले नक्सल प्रभावित है? देवती कर्मा ने कहा- क्या पॉकिट में भरकर नक्सली को रखा है. जब चाहे तब नक्सली को निकाले और अंदर डाल दिए.

भूपेश बघेल ने भी कहा कि बस्तर नक्सल प्रभावित है ही. सरकार कहती है कि सरगुजा नक्सल प्रभावित मुक्त हो गया, लेकिन बलरामपुर में फिर से नक्सली आ गए है. अब मुख्यमंत्री का गृहजिला कबीरधाम भी नक्सल प्रभावित जिले में आ गया. क्या वजह है?

जिसके जवाब में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि नक्सलियों के पैर उखड़ रहे हैं. कबीरधाम में कुछ इलाकों में सक्रियता बढ़ी है. जिसे हम कम करेंगे. कांग्रेस की सरकार में बस्तर एक जिला था आज बस्तर और सरगुजा में कई जिले बन गए हैं. रामसेवक पैकरा ने कहा केनक्सली लगातर दबाव में हैं.

जिस पर बृहस्पति सिंह ने पूछा कि गृहमंत्री ये बताए की कौन सा महीना ऐसा रहा है, जब नक्सल घटना नहीं घटी है? जिस पर पैकरा ने कहा कि घटना में कमी आ रही है.