रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने ही कांग्रेस नाक कटा दी है. ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि डहरिया अपने प्रभार वाले जिला में एक भी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं दिला सके. बलौदाबाजार जैसे बड़े जिला के 9 नगरीय निकायों में एक भी सीट पर कांग्रेस पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी. दो नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों वाले इस जिला में कांग्रेस की करारी हार हुई. यह इलाका एक तरह से शिव डहरिया का गृह क्षेत्र भी है. बावजूद इसके कांग्रेस की इस इलाके में दुर्गति ही हुई है.
बलौदाबाजार जिला में भाटापारा, बलौदाबाजार जैसे दो बड़े नगर पालिका के साथ कसडोल, लवन, पलारी, टूंड्रा, बिलाईगढ़ और भटगाँव और सिमगा नगर पंचायत शामिल है. नीचे जो आंकड़ा हम बता रहे एक जगह पर कांग्रेस पूर्ण बहुमत वाली स्थिति में नहीं है.
आकड़ों से कांग्रेस की स्थिति को समझिए-
बलौदाबाजार नगर पालिका- कुल वार्ड- 21, कांग्रेस-8, भाजपा-7, जेसीसीजे-4, निर्दलीय-2, बहुमत के लिए चाहिए 11 सीट चाहिए.
भाटापारा नगर पालिका- कुल वार्ड-31, कांग्रेस- 13, भाजपा- 14. निर्दलीय-4, बहुमत के लिए 16 सीट चाहिए.
पलारी नगर पंचायत- कुल वार्ड-15, कांग्रेस-4, भाजपा-7, निर्दलीय-4. बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.
सिमगा नगर पंचायत- कुल वार्ड-15, कांग्रेस-7, भाजपा-4, निर्दलीय-4. बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.
लवन नगर पंतायत- कुल वार्ड-15, कांग्रेस-3, भाजपा-5, बसपा-1, निर्दलीय-6. बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.
टूंड्रा नगर पंचायत- कुल वार्ड-15, कांग्रेस-7, भाजपा-7, निर्दलीय-1, बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.
कसडोल नगर पंचायत कुल वार्ड-15, कांग्रेस-7, भाजपा-5, निर्दलीय-3. बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.
बिलाईगढ़ नगर पंचायत-कुल वार्ड- कांग्रेस-3, भाजपा-7, निर्दलीय-5. बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.
भटगाँव नगर पंचायत- कुल वार्ड-15, कांग्रेस-5, भाजपा-6, निर्दलीय-4. बहुमत के लिए 8 सीट चाहिए.