सुशील सलाम,कांकेर. नक्सलियो के द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के बीच बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया ज रहा है कि जिले के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सांवलीबरस गांव से एक ग्रामीण के घर से भारी मात्रा में नक्सल साम्रगी , दवाइयां समेत प्रिंटर मशीन भी जब्त की गई है.

बता दें कि हाल ही में कोयलीबेड़ा मार्ग पर नक्सलियो के द्वारा दो अलग अलग जगह पर्चे फेकें गए थे.अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी प्रिंटिंग मशीन से नक्सली पर्चा निकाल आस पास दहशत फैलाने का काम कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार बीएसएफ और जिला पुलिस बल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांवलीबरस में एक ग्रामीण के घर नक्सली साम्रगी रखी हुई है.जिसके बाद संयुक्त पार्टी ने ग्रामीण के घर की घेराबंदी कर दबिश दी और उसके घर से नक्सली बैनर पोस्टर, काफी संख्या में दवाइयां और एक प्रिंटर मशीन बरामद हुई है जिसे जवानों ने जब्त कर लिया है. यहां पुलिस ग्रामीण से भी पूछताछ में जुटी है.