रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने अा रही है. दिल्ली से अा रही जानकारी के मुताबिक निगम बोध श्मशान घाट की गाड़ी दिल्ली के बीजेपी कार्यालय पर दिखाई दे रही है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी एम्स अस्पताल पहुंच गए है. सूत्रों के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं सरोज पांडे वहां पहले से मौजूद बताई जा रही है. इस बीच खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना जन्मदिन मनाने से इंकार कर दिया है. वहीं ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी कुछ ही देर में दिल्ली पहुंचने वाले है.
ये नेता एम्स पहुंचे
गुरुवार को लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सुरेश प्रभु समेत ज्यादातर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता एम्स पहुंचे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अटलजी का हालचाल जानने एम्स गए. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को एम्स पहुंचे थे. मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनसे मिलने पहुंची थीं. उनके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार चौबे भी एम्स गए.
शिवराज ने जनआशीर्वाद रोकी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी जनआशीर्वाद यात्रा स्थगित कर दी. उन्होंने कहा कि अटलजी मेरे आदर्श हैं. उनका जैसा दूसरा कोई नही है. वाजपेयी ने जब विदिशा लोकसभा सीट छोड़ी थी, तब शिवराज को विदिशा से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया था। इस बीच, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैं अटलजी के खराब स्वास्थ्य को लेकर दुखी हूं.